SBI का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को एक ऐसा अकाउंट खोलने की सुविधा दी है जिसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।
SBI का यूजर्स को बड़ा
तोहफा, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत
नहीं
न्यूज़ ग्राउंड (नई दिल्ली) आकाश मिश्रा :सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को एक ऐसा अकाउंट खोलने की सुविधा दी है
जिसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यूजर को यह सुविधा
सिर्फ अगस्त 2018
तक ही मिलेगी।
एसबीआई का यह ऑफर ग्राहकों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा क्योंकि उन्हें अपने
सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।
एसबीआई ने अपने
इस सेविंग अकाउंट का नाम इंस्टा सेविंग अकाउंट रखा है और इसे खुलवाने के लिए
ग्राहकों को एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। एसबीआई के
मुताबिक इंस्टा सेविंग अकाउंट को यूजर्स घर बैठे ओपन कर सकते हैं। हालांकि जीरो
मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट वाले एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को सीमित अवधि के
लिए ही पेश किया गया हैयह भी पढ़ें
·एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एसबीआई की योनो एप की मदद से खोला जा सकता
है।
·एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए ग्राहकों को कोई भी डॉक्यूमेंट
जमा नहीं कराना होगा। यानी यह पेपरलैस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है।
·एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट तुरंत और कुछ ही मिनटों में ओपन हो जाता है।
योनो एप की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ऐसा संभव है।
·जो भी कस्टमर्स एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करवाएंगे उन्हें रुपे
डेबिट कार्ड दिया जाएगा।
·एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करने वाले ग्राहक अपने खाते में कुल 1,00,000 रुपए मेंटेन रख सकते हैं।
·वहीं एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट होल्डर सालाना 2 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
·एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एक साल बाद रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदला
जा सकता है। हालांकि उसके लिए कस्टमर्स को बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा।
·एसबीआई के इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में अगस्त 2018 मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं
होगी।
·एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को हर वो भारतीय नागरिक खोल सकता है जिसकी
उम्र 18
साल से ऊपर
होगी।
·योनो एप की मदद से एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के दौरान यूजर्स को
अपने साथ आधार और पैन कार्ड की डिटेल साथ रखनी होगी।