Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
कारोबार
By   V.K Sharma 19/05/2018 :14:23
SBI का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं
 
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को एक ऐसा अकाउंट खोलने की सुविधा दी है जिसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।

SBI का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं

 

न्यूज़ ग्राउंड (नई दिल्ली) आकाश मिश्रा : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को एक ऐसा अकाउंट खोलने की सुविधा दी है जिसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यूजर को यह सुविधा सिर्फ अगस्त 2018 तक ही मिलेगी। एसबीआई का यह ऑफर ग्राहकों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा क्योंकि उन्हें अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।

एसबीआई ने अपने इस सेविंग अकाउंट का नाम इंस्टा सेविंग अकाउंट रखा है और इसे खुलवाने के लिए ग्राहकों को एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। एसबीआई के मुताबिक इंस्टा सेविंग अकाउंट को यूजर्स घर बैठे ओपन कर सकते हैं। हालांकि जीरो मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट वाले एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को सीमित अवधि के लिए ही पेश किया गया हैयह भी पढ़ें

·         एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एसबीआई की योनो एप की मदद से खोला जा सकता है।

·         एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए ग्राहकों को कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराना होगा। यानी यह पेपरलैस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है।

·         एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट तुरंत और कुछ ही मिनटों में ओपन हो जाता है। योनो एप की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ऐसा संभव है।

·         जो भी कस्टमर्स एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करवाएंगे उन्हें रुपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा।

·         एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करने वाले ग्राहक अपने खाते में कुल 1,00,000 रुपए मेंटेन रख सकते हैं।

·         वहीं एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट होल्डर सालाना 2 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

·         एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एक साल बाद रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है। हालांकि उसके लिए कस्टमर्स को बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा।

·         एसबीआई के इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में अगस्त 2018 मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।

·         एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को हर वो भारतीय नागरिक खोल सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर होगी।

·         योनो एप की मदद से एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के दौरान यूजर्स को अपने साथ आधार और पैन कार्ड की डिटेल साथ रखनी होगी।

 



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv