दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया, टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी
फिरोजशाह कोटला में आईपीएल-11 के 52वें दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 34 रन से हरा दिया। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 छह हजार रन पूरे कर लिए।
दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया, टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने पूर्व कप्तान
महेन्द्र सिंह धोनी
न्यूज़ ग्राउंड (नई दिल्ली)आकाश मिश्रा:फिरोजशाह कोटला में आईपीएल-11 के 52वें दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को
34 रन से हरा दिया। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। कप्तानमहेंद्र सिंह धोनीने टी-20 छह हजार रन पूरे कर लिए। अंबाती रायुडू ने 50 रन की पारी खेली। ये उनकी आईपीएल में 17वीं और इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है। इससे पहले
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 36 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया। इस मैच में 10 रन बनाने के साथ ही धोनी ने टी-20
में 6,000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे भारत के
पांचवें बल्लेबाज बने। इससे पहले रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, विराट कोहलीऔरसुरेश रैनाने छह हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। धोनी 14 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठें। ओपनर शेन
वॉटसन और अंबाती रायूडु ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 6.5 ओवर में 48 रन की साझेदारी की।वाॅटसन को 14 रन परअमित मिश्रा ने अपने पहले ही ओवर में आउट कर
दिया। उसके बाद हर्षल पटेल ने रायुडू को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।
नेपाल के संदीप लमिछने नेसुरेश रैना को 15 रन पर आउट किया।सैम बिलिंग्स 1 पर मिश्रा की गेंद आउट हुए।दिल्ली की अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए। उन्हें दीपक
चाहर ने 17 रन पर आउट किया। उसके बाद ग्यारहवें ओवर में लुंगी
एंगिडी ने कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत को आउट किया। दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। अय्यर ने 19 और पंत ने 38 रनबनाए। ग्लेन मैक्सवेल 5 और अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने 36-36 रन बनाए।दिल्ली ने दो बदलाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और खान को टीम में शामिल किया है। जबकि, जेसन रॉय और जूनियर डाला को टीम से बाहर कर दिया। वहीं, चेन्नई ने एक बदलाव करते हुए डेविड विली की जगह लुंगी एंगिडी को टीम में लिया।