Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
कारोबार
By   V.K Sharma 18/05/2018 :10:58
व्यापारी वर्ग फार्म ‘सी’ के लिए तरसे
 
गुरुग्रामत्न जिला टैक्सेशन बार ऐसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता नवीन गुप्ता ने सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारियों को एक ज्ञापन दे कर व्यापारियों की ‘सी’ फार्म को लेकर होने वाली कठिनाईयों को दूर करने का आग्रह किया।

मानव आवाज संस्था के महासचिव एवं टैक्सेशन बार के प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग के पोर्टल/वैब साईट से ‘सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने का आह्रश्वशन हटा दिया है, जिसके कारण व्यापारी वर्ग को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा कर-सलाहाकार व व्यापारी वर्ग दोनो के लिये समस्या बन गई है। सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने के आह्रश्वशन को हटा लेने के कारण राज्य के सभी व्यापारियों के लिये पिछले सालों का ‘सी’ फार्म देने के लिये मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि देश के अधिकतर राज्यों के व्यापारी हरियाणा के व्यापारियों पर लगातार फार्म देने का दबाव डाल रहे है परन्तु हरियाणा के व्यापारी वर्ग उनको कोई भी सतोंषजनक जवाब नही दे पा रहे है। चण्डीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियों के पास भी इस बात का कोई सतोंषजनक जवाब नही है। उपरोक्त विषय की परेशानियों को देखते हुए नवीन गुप्ता ने आज सरकार के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि विभाग अपने पोर्टल पर ‘सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने का प्रावधान तुरन्त दोबारा चालू करे।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv