गुरुग्रामत्न जिला टैक्सेशन बार ऐसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता नवीन गुप्ता ने सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारियों को एक ज्ञापन दे कर व्यापारियों की ‘सी’ फार्म को लेकर होने वाली कठिनाईयों को दूर करने का आग्रह किया।
मानव आवाज संस्था के महासचिव एवं टैक्सेशन बार के प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग के पोर्टल/वैब साईट से ‘सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने का आह्रश्वशन हटा दिया है, जिसके कारण व्यापारी वर्ग को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा कर-सलाहाकार व व्यापारी वर्ग दोनो के लिये समस्या बन गई है। सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने के आह्रश्वशन को हटा लेने के कारण राज्य के सभी व्यापारियों के लिये पिछले सालों का ‘सी’ फार्म देने के लिये मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि देश के अधिकतर राज्यों के व्यापारी हरियाणा के व्यापारियों पर लगातार फार्म देने का दबाव डाल रहे है परन्तु हरियाणा के व्यापारी वर्ग उनको कोई भी सतोंषजनक जवाब नही दे पा रहे है। चण्डीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियों के पास भी इस बात का कोई सतोंषजनक जवाब नही है। उपरोक्त विषय की परेशानियों को देखते हुए नवीन गुप्ता ने आज सरकार के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि विभाग अपने पोर्टल पर ‘सी’ फार्म एह्रश्वलाई करने का प्रावधान तुरन्त दोबारा चालू करे।