Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
अन्तरराष्ट्रीय
By   V.K Sharma 01/03/2021 :23:43
हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ
 


स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की संरचना को पूरा किया जा सकता है--डॉ सुरेंद्र कुमार


पूर्वी दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड)अंतरराष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार की पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से बाबरपुर स्थित पूजा भवन में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ ,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय शोध कर रही सुश्री प्रज्ञा सिंह  और संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ सुरेन्द कुमार  ,पूर्वी दिल्ली के इकाई प्रमुख मनीष त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,मुख्य वक्ता सुश्री प्रज्ञा सिंह ने आत्म निर्भर भारत  योजना का विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि पीएम मोदी का 'आत्मनिर्भर भारत अभियान', राष्ट्र वादी एवम महत्वकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य सिर्फ़ कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभावों से लड़ना नहीं, बल्कि भविष्य के भारत का पुनर्निर्माण करना है "अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है."भारत में 'स्वदेशी' एक विचार के रूप में देखा जाता है, जो भारत की संरक्षणवादी अर्थव्यवस्था का आर्थिक मॉडल रहा और राष्ट्रवादी तबक़ा इस विचार की वकालत भी करता रहा है प्रज्ञा सिंह ने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप से उपजी वैश्विक परिस्थितियों के बीच यदि किसी चीज की सबसे बड़ी कमी महसूस की गई तो वह है लोकल प्रोडक्ट्स की। क्योंकि अचानक यातायात के थम जाने से ग्लोबल विलेज के अरमान बिखर गए। शुक्र है कि नेतृत्व नरेंद्र मोदी जैसे फौरी निर्णय लेने वाले नेता के हाथ में है, जिससे देश एक बहुत बड़ी नीतिगत त्रासदी से उबरते हुए लोकल, वोकल, ग्लोबल की थ्योरी पर कदमताल भरने लगा। यह सबकुछ अनायास नहीं हुआ, बल्कि टीम मोदी के वृहद और व्यापक सोच का नतीजा है जो आने वाले महीनों में जब फर्राटे भरेगा, तो दुनिया जान जाएगी कि आत्मनिर्भर भारत योजना में ही मानवता का कल्याण निहित है। देर सबेर शेष दुनिया भी इसी रास्ते पर चलेगी और चीनी उत्पाद पर खुद की निर्भरता को कमतर करेगी।
इसी कड़ी में संस्था के संस्थापक डॉ सुरेन्द जी ने स्वदेशी का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओँ को अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा स्वदेशी की भावना से ही राष्ट्र भावना का निर्माण होता है 
पूर्वी दिल्ली इकाई के सह प्रमुख  वी के शर्मा द्वारा मंच संचालन करते हुए कहा कि आज देश के हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा ही हम भविष्य में स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करेंगे और देश को आत्म निर्भर बनायेगे  
कार्यक्रम में आये सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए पूर्वी दिल्ली इकाई प्रमुख मनीष त्रिवेदी ने सभी से हमारा परिवार से जुड़ने की अपील की साथ ही कार्यक्रम में आये सभी लोगो को तुलसी सेवा मिशन द्वारा तुसली के पौधे वितरित किये गए , कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध  सैकड़ो लोगो सहित दिल्ली प्रान्त के प्रमुख विजय मित्तल , समाजसेवी अशोक मित्तल ,ललित शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा , श्रीमती मंजू त्रिवेदी, मनीष कासना, संजीव भारद्वाज, श्रीमती भगवती देवी, रवि कौशिक, विजय शर्मा, नीलम चौधरी, नीलम गुप्ता, नीलम नेगी, सुमन शर्मा, दिनेश शुक्ला, मुकेश जी ,गुलशन आहूजा, ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv