दलितों पर राजनीति करती आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की सरकार - आदेश गुप्ता
नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) आकाश मिश्रा : आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता हफ्ते भर पहले दूसरे राज्यों में जाकर दलित के नाम पर राजनीति कर रहे थे, कैंडल मार्च निकाल रहे थे लेकिन आज इस मुद्दे पर मौन हैं, क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं केजरीवाल तो खुद को दिल्ली का बेटा कहते हैं लेकिन दिल्ली के एक दलित बेटे की मृत्यु उनके परिजनों से स्वंय मिलकर संवेदना प्रकट करने भी नहीं आए। इस घटना से पूरी दिल्ली दुखी है लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल अभी तक मौन धारण किए हुए हैं कांग्रेस के नेता जो मृतक राहुल के घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर हैं लेकिन संवेदना प्रकट करने नहीं आए, लेकिन यहां से 600 किलोमीटर दूर राजनीति करने जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी ने आज आदर्श नगर में मृतक राहुल के परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की और परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया। दिल्ली सरकार से मेरी यह मांग है कि मृतक के परिजनों को अति शीघ्र ही 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो और जल्द से जल्द दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।
इस दुख की घड़ी में दिल्ली भाजपा मृतक राहुल के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है-प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता