नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक श्री संदीप गोयल ने संगम चौक, गोरखपुर के निवासी तथा दिल्ली कारागार में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत बलराम सिंह को उनके सेवाओं के लिए DG Commendation Disc से सम्मानित किया है। कोरोना काल मे बंदी भाइयों के बेल, पैरोल व फरलो पर रिहा किये जाने के लिए दिन रात श्रम करने के साथ ही जेल में हरियाली बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। उल्लेखनीय है के पिछले एक वर्ष में समय समय पर उन्हें महानिदेशक कारगार ने तीन बार प्रस्सति पत्र दे कर उनका मान बढ़ाया है। जिसमें एक बार जेल के अंदर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की स्तिथि का अपने सूझ बूझ से नियंत्रित करने के लिए प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया है। बलराम सिंह की शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा महात्मा गांधी पी जी कॉलेज से हुई है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर D G Prisons संदीप गोयल IPS द्वारा उच्च सम्मान पाकर प्रफुल्लित बलराम सिंह को शिक्षकों,मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी है। साथ ही शुभचिंतको ने आगे भी नए आयाम को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।