Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
न्यूज़ ग्राउंड विशेष
By   V.K Sharma 15/08/2020 :12:52
गोरखपुर के लाल बलराम दिल्ली में हुए सम्मानित !
 

नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक श्री संदीप गोयल ने संगम चौक, गोरखपुर के निवासी तथा दिल्ली कारागार में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत बलराम सिंह को उनके सेवाओं के लिए DG Commendation Disc से सम्मानित किया है। कोरोना काल मे बंदी भाइयों के बेल, पैरोल व फरलो पर रिहा किये जाने के लिए दिन रात श्रम करने के साथ ही जेल में हरियाली बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। उल्लेखनीय है के पिछले एक वर्ष में समय समय पर उन्हें महानिदेशक कारगार ने तीन बार प्रस्सति पत्र दे कर उनका मान बढ़ाया है। जिसमें एक बार जेल के अंदर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की स्तिथि का अपने सूझ बूझ से नियंत्रित करने के लिए प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया है। बलराम सिंह की शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा महात्मा गांधी पी जी कॉलेज से हुई है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर D G Prisons संदीप गोयल IPS द्वारा उच्च सम्मान पाकर प्रफुल्लित बलराम सिंह को शिक्षकों,मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी है। साथ ही शुभचिंतको ने आगे भी नए आयाम को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv