Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
न्यूज़ ग्राउंड विशेष
By   V.K Sharma 11/08/2020 :14:29
इहबास हॉस्पिटल में फैकल्टी को नही मिल रहा उचित अलाउंस !
 



नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) : इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज यानि इहबास में फैकल्टी का किस कदर शोषण हो रहा है. इसका एक अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां दस साल से फैकल्टी का प्रमोशन रुका हुआ है तो वहीं उन्हें अलाउंस भी चौथाई से भी कम मिल रहा है.इहबास में फैकल्टी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर को एकेडमिक अलाउंस के तौर पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिस के मुताबिक साढ़े बाइस हजार रुपए मिलने चाहिए. लेकिन उन्हें छठे वेतन आयोग के सिफारिस के दस हजार से भी आधे यानि केवल पांच हजार ही मिल रहे हैं. ये तो केवल एक अलाउंस की बात है. बता दें कि इस अस्पताल में फैकल्टी की संख्या एक चौथाई से भी कम है. यहां 103 फैकल्टी की जगह केवल 25 ही हैं और जो हैं उन्हें भी साल 2010 के बाद से प्रमोशन नहीं मिला. डॉ. रेणु गुप्ता बताती हैं कि 20 साल का करियर होने के बाद भी वे अभी तक असिस्टेंट प्रोफेसर ही हैं. जबकि उनके साथ के ही दूसरे संस्थानों के डॉक्टर प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष तक बन गए, लेकिन उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनका प्रमोशन कब होगा.डॉ सरबजीत कौर के अनुसार संस्थान द्वारा अधिकांश कर्मचारियों का मानसिक एवम आर्थिक शोषण किया जा रहा है और सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv