Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
राष्ट्रीय
By   V.K Sharma 08/07/2020 :16:56
तीन महीने में उत्तर पूर्वीय संसदीय क्षेत्र को मिलेगी जाम से मुक्ति दो फ़्लाइओवर और लूप का मिलेगा शानदार उपहार :मनोज तिवारी
 
सांसद मनोज तिवारी ने पी डबव्यू डी के अधिकारियों के साथ किया विकास कार्यों का निरीक्षण


तीन महीने में क्षेत्र को जाम से मुक्ति दो फ़्लाइओवर और लूप का मिलेगा शानदार उपहार :मनोज तिवारी

दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड रिपोर्ट) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज शास्त्री पार्क और सीलमपुर में निर्माणाधीन लूप एवं फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया कार्यों की गुणवत्ता को देखा और शी़घ्र निर्माण  पूरा करने का निर्देश दिया ताकि समय पर जनता को समर्पित किया जा सके अवसर पर विधायक अजय महावर अनिल बाजपेयी मीडिया विभाग के सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी  भाजपा नेता डा यू के चौधरी  दिनेश अछवान सुशील चौधरी ओम चौधरी के अलावा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे 

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि वर्षों जाम की समस्या से परेशान क्षेत्र निवासी बार मुद्दा उठाते रहे चुनाव हुए सरकारें बनी पर समस्या के समाधान की बात नही बनी 2014 के चुनाव में जनता के बीच जाने पर मुझे भी जाम की समस्या से अबगत कराया गया मैंने समाधान का प्रयास किया और बजीराबाद से गगन तक सिग्नल फ़्री करने  अक्षरधाम से पावी गाँव तक छह लेन एलीवेटेड रोड शास्त्री पार्क लूप एवं फ़्लाइओवर सीलमपुर मे डबल फ़्लाइओवर के निर्माण जैसी योजनाओं को सैध्दान्तिक रूप से मंज़ूरी दिलाई विभागो ने मूर्त रूप देने के लिए काम शुरू किया तो श्रेय की भूख के चलते केजरीवाल सरकार और संबंधित विभाग के मंत्री बड़ी रुकावट बन गये तो मैंने सैकड़ों कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में शास्त्री पार्क चौक पर आमरण अनशन किया तब उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने रात को संवंधित विभाग अधिकारियों को वुलाकर ज़रूरी विकास राशि की वित्तीय मंज़ूरी करायी 
निर्माणकर्ता एजेंसी और अधिकारियों से बात करने के बाद श्री मनोज तिवारी ने बताया कि मै आश्वस्त हूँ कि सारा निर्माणकार्य तीन.महीने में पूरा हो जायगा और दो फ़्लाइओवर और लूप जनता के लिए खोल दिये जायेंगे जिससे शास्त्री पार्क सीलमपुर चौक जाममुक्त हो ज़ायगे और उसका लाभ सीलमपुर शास्त्री पार्क करतार नगर भजनपुरा यमुना विहार करावल नगर शाहदरा बाबरपुर मौजपुर आदि क्षेत्रो के साथ ही जीटी रोड से गुजरने वाले हज़ारों वाहनों और लाखों लोगों को मिलेगा क्षेत्रिय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और जनता को दिया गया एक वादा भी पूरा होगा उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर विकास कार्य में राजनीति की गुंजाइश तलाशती है जिसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ता है जबकि हर हाल में समस्या का समाधान करना और जनता को राहत देना भाजपा की कार्य संस्कृति मे है

विधायक अजय महावर ने कहा कि मै उस आमरण अनशन का साक्षी हूँ जो इस विकास कार्य के लिए सांसद मनोज तिवारी ने किया था आज उनके भागीरथ प्रयास से जो विकास की गंगा की धारा उत्तर पूर्व दिल्ली में पहुँची है उससे सत्तर वर्ष पुरानी जाम की समस्या का अंत होगा और लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा कि पहले केजरीवाल की राजनीति और फिर कोरोना के कारण लूप और फ़्लाइओवरों के निर्माण में देरी हुई लेकिन सांसद श्री मनोज तिवारी का प्रयास अव सफलता के अंतिम चरण मे है आज़ादी के बाद दशकों तक ऐसा बड़ा विकास कार्य क्षेत्र के लाखों लोगों का सपना था जिसे सांसद श्री मनोज तिवारी ने साकार किया है



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv