Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
स्वास्थ्य
By   V.K Sharma 14/06/2020 :00:49
बाबरपुर आगामी दिनों में कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो,मिल कर करेगे प्रयास-मुकेश दीक्षित
 
दिल्ली पुलिस एवम नगर निगम इस कार्य मे आर डब्ल्यू ए बाबरपुर की किस प्रकार सहायता कर सकता है इस पर भी चर्चा हुई

दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) कोरोनॉ महामारी से बचाव के लिए  आर डब्ल्यू ए बाबरपुर  की विषेश मीटिंग में आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने कोरोना पीड़ितों की जानकारी देते हुए बताया कि  हमारे क्षेत्र बाबरपुर की चंद्र शेखर गली में कोरोना से दूसरी दुखद मृत्यु कल रात सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुप्ता जी की हुई है, इससे 12 दिन पहले इसी गली के निवासी नरेंद्र गुप्ता की कोरोना से GTB हॉस्पिटल में दुखद मृत्यु हुई थी। इसी गली का निवासी संदीप शर्मा पिछले 18 दिन से BL कपूर हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती है। बाबरपुर लोहिया गली निवासी सरकारी ठेकेदार राजवीर कुमार अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ घर मे क्वारंटीन है । इंद्र गली निवासी डालचंद जो कि LNJP हॉस्पिटल में कार्यरत है वह भी पिछले 8 दिन से परिवार सहित घर ही में क्वारिन्टेन है।। 
आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने कहा कि बाबरपुर में कोरोना महामारी और ज्यादा अपने पैर न पसारे इस संदर्भ में यह मीटिंग बुलाई गई है।। बाबरपुर आर डब्ल्यू ए के सदस्य गली गली जाकर कोरोना के परिणामो एवम इससे बचाव के लिए क्या क्या कदम जरूरी है इसकी जानकारी देंने का प्रयास करेंगे । दिल्ली पुलिस एवम नगर निगम इस कार्य मे आर डब्ल्यू ए बाबरपुर की किस प्रकार सहायता कर सकता है इस पर भी चर्चा हुई।। बाबरपुर की मार्किट में सोशल डिस्टेंसिनग का किस तरह पालन किया जा सके इस योजना पर भी चर्चा की गई। 
मुकेश दीक्षित ने बताया कि सभी गलियों के गेट बंद रहे, बाहरी व्यक्ति गलियों में प्रवेश ना करे, कबाड़ी और सब्जी विक्रेता एक निश्चित समय पर गली में प्रवेश कर सके यह भी तय किया गया।। 
बाबरपुर आगामी दिनों में कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो एवम बाबरपुर के सभी नागरिक स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके लिए सभी आर डब्ल्यू ए के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे यह शपथ आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष  ने सभी सदस्यों को दिलाई। 
इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए महासचिव रामपाल सैनी, उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, राजेन्द्र ध्रुव, ताराचंद, श्रीमती आशा गुप्ता, सचिव सुनील कौशिक, आकाश कुमार, अश्वनी तिवारी, सोनल रोहिला कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, डॉ अनिंदिता, श्रीमती सुधा तिवारी, दीपक कौशिक, नरेंद्र शर्मा, संजय राजपूत, सुनील मलिक, महेंद्र सती, रवि शांडिल्य के साथ 56 सदस्यों ने मीटिंग में सुरक्षा के पूरे पैमानों के साथ हिस्सा लिया।।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv