दिलशाद गार्डन जी टी बी एनक्लेव के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर भ्रूण लिंग जांच पकड़ी
नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) : सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने गुरुवार को दिलशाद गार्डन जी टी बी एनक्लेव स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारकर लिंग जांच का भंडाफाेड़ किया है। यह सेंटर अवैध रूप से एक आरएमपी द्वारा चलाया जा रहा था। टीम के साथ पहुंची दिल्ली पुलिस ने आरोपी चिकित्सक अाैर एक महिला को गिरफ्तार कर उनसे 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। दिलशाद गार्डन जी टी बी एनक्लेव पीएनडीटी इंचार्ज डाॅकटर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिलशाद गार्डन जी टी बी एनक्लेव में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक अल्ट्रासाऊंड केंद्र में लिंग जांच का गोरखधंधा चल रहा है। इस सेंटर के संचालक हैं।
अल्ट्रासाउंड सेंटर के उपकरण बरामद : दादरी उत्तर प्रदेश से एक महिला ग्राहकों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करती है। इस पर योजना बनाते हुए एक गर्भवती महिला को आरोपी महिला के पास भेजा गया। आरोपी महिला ने डील 35 हजार रुपए में फाइनल की। डील फाइनल होने के बाद आरोपी महिला आज गर्भवती महिला को दिलशाद गार्डन जी टी बी एनक्लेव में बने एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गई जहां पर डॉक्टर ने गर्भवती महिला का लिंग निर्धारण किया। इसी समय डाॅ. आदर्श के नेतृत्व में टीम वहां पर पहुंच गई और पुलिस की सहायता से पूरे मामले का खुलासा किया। टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड के सभी उपकरण बरामद कर सील कर दिए।