CBSE Board 2019 : 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट की डेटशीट जारी, जाने पूरी जानकारी ।
Total views 576
नई दिल्ली(न्यूज़ ग्राउंड) आकाश मिश्रा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल एग्जाम डेट शीट जारी हो गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं 2019 की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए हैं वो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अपना नंबर बढ़वाना चाहते हैं वो भी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस की मानें तो बोर्ड 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 जून को आयोजित करेगा, जबकि 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक आंसर शीट की कॉपी स्टूडेंट्स को 10:15 मिनट पर वितरित की जाएगी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल की परीक्षाएं 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को 15 मिनट अतिरिक्त प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट #www.cbse.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
2 जुलाई, मंगलवार को विज्ञान थिअरी और प्रैक्टिकल के बगैर साइंस
3 जुलाई, बुधवार को हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, इंग्लिश कम्यूनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज एवं लिट्रेचर
5 जुलाई, शुक्रवार को गणित
6 जुलाई, शनिवार को होम साइंस और संस्कृत
9 जुलाई, मंगलवार को हिंदी कोर्स-ए, उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़यिा, कन्नड़, अरबी, फ्रेंच, फारसी, नेपाली, हिंदुस्तानी म्यूजिक मेलोडी इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग, हिंदी कोर्स-बी, तेलुगु, उर्दू कोर्स बी
10 जुलाई, बुधवार को सोशल साइंस
सीबीएसई ने 12वीं क्लास 2019 के कॉपियों की दोबारा जांच के ऑनलाइन आवेदन जमा करने के शेड्यूल में भी बदलाव किया है। 12वीं क्लास 2019 में दोबारा कॉपी जांच के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे 24 मई, 2019 से सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई क्लास 12 की कॉपी दोबारा जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने आखिरी तारीख 26 मई, 2019 है। सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 2 मई, 2019 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया था। 12वीं क्लास का कुल पास पर्सेंटेज 83.4 फीसदी था।