भारत को गाली देकर भी, जो जिंदा रह जाते हैं। कांग्रेस की आंखों में वो, देश भक्त कहलाते हैं।
यह कविता उत्तर प्रदेश के अमरोहा के निवासी एवम एक प्रतिष्ठित कवि राजेश जी ने कांग्रेस के देश विरोधी मेनिफेस्टो को देखकर के और उसे समझ कर लिखा है कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश की अस्मिता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने को भी तैयार है कांग्रेस ने देशद्रोह कानून को खत्म करने जम्मू कश्मीर से अश्फा हटाने और धारा 370 को यथावत रखना जैसे देश विरोधी षडयंत्र रचे है तथा धर्म विशेष पर राजनीति करते हैं उसपर ध्यान देते हुए लिखा है ।