नई दिल्ली भारी गिरावट के बीच जेवराती माँग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 15 रुपए फिसलकर 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पडऩे से चाँदी भी 410 रुपये लुढक़कर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। लंदन का सोना हाजिर 7.85 डॉलर लुढक़कर 1,301. 30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर की
गिरावट के साथ 1,302.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इसके बाद सोने की माँग घटती है और कीमत में गिरावट आती है। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर लुढक़कर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।