नई दिल्ली > भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार बनाया गया है। गांगुली अपनी नई भूमिका में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।
आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने के प्रयास में लगी दिल्ली टीम इस बार नए नाम और नए चेहरे के साथ टूर्नामेंट में उतरने जा रही है। गांगुली ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के बोर्ड के साथ जुडक़र बहुत खुश हूं। मैं जिंदल्स और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को लंबे समय से जानता हूं और इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं खिलाडय़िों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’ वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष पार्थ जिंदल ने कहा, ‘सौरभ एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी
उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हैं। उनकी आक्रामकता और सकारात्मकता दिल्ली टीम के लिए अहम होगी। हमारे लिए उनका यह सहयोग सम्मान की बात है।’ श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली टीम 24 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपन े अभियान की शुरूआत करेगी। इसमें उसका सामना गत चैंपियन चेन्नई सुपर किग्स से होगा।