Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
कारोबार
By   V.K Sharma 15/03/2019 :10:58
टाटा एस गोल्ड ने मनाया एक साल पूरा होने का जश्‍न
 
गुरुग्राम अपने सर्वाधिक लोकप्रिय छोटे वाणिज्यिक वाहन टाटा एस गोल्ड का एक सफ ल वर्ष पूरा होने का जश्न मनाते हुएए भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज टाटा एस वाहनों और अन्य टाटा एससीवी की समूची श्रृंखला पर कई ग्राहक-हितैषी ऑफ र्स की घोषणा की है। यह स्कीम्स उपभोक्ता की आय बढ़ाने पर केन्द्रित होंगी और 31 मार्च, 2019 तक टाटा मोटर्स के साथ खरीदारी करने पर बचत की पेशकश करेंगी।

अपनी शुरूआत के बाद से यह वाहन लगभग 2 मिलियन ग्राहकों की पसंद रहा है और बाजार में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मिनी ट्रक सेगमेंट का अग्रणी ब्राण्ड है। कंपनी टाटा के छोटे वाणिज्यिक वाहनों के किन्ही भी वैरिएंट्स की खरीदी पर लो इंटरेस्ट स्कीम और पर्सनल इंश्योरेन्स कवर की पेशकश कर रही है। लो इंटरेस्ट रेट रिस्क (आईआरआर) स्कीम के तहत ग्राहक 3 वर्ष के लिये 1.99 प्रतिशत और 4 वर्ष के लिये 2.99 प्रतिशत के अंतर्गत ईएमआई में 1 लाख रू. तक बचा सकेंगे, यह ऑफर एस एचटी, एस गोल्ड, एस
एक्सएल, एस ईएक्स, एस हाई डेक, मेगा कैब चैसिस, मेगा, मेगा एक्सएल, जिप गोल्ड और जिप एक्सएल के लिये है। कंपनी टाटा डिलाइट स्कीम के तहत 10 लाख रू. का पर्सनल इंश्योरेन्स भी प्रदान करेगी। यह लाभ देश में 1224 से अधिक डीलर आउटलेट्स (3एस और 1एस) पर उपलब्ध होंगे। आर.टी. वासन, वाइस प्रेसिडेन्टए मार्के टिंग एंड सेल्सए सीवीबीयू, टाटा मोटर्स ने कहा, टाटा मोटर्स में हम हमेशा ग्राहक-केन्द्रित पेशकश करने और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स का राजस्‍व बढ़ाने में विश्वास करते हैं। अपने ब्राण्ड थीम कामयाबी कल, आज  और कल के अनुसार टाटा एस गोल्ड ने उन्नत सुरक्षा, विभिन्न स्थितियों में अपने ग्राहकों को बहुमुखी प्रदर्शन, रख-रखाव की सरलता, आराम और कम लागत प्रदान करते हुए एक गेम-चेंजर होने का वचन निभाया है। टाटा एस गोल्ड बेस्ट सेलर रही है, अभी तक ब्राण्ड टाटा एस में 64 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ का योगदान दिया है और इसके आधार पर भारतीय ग्राहकों के बीच अपने ब्राण्ड की लोकप्रियता को बढ़ाया है।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv