Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
स्वास्थ्य
By   V.K Sharma 15/03/2019 :10:20
पंजाब के 40 फीसदी लोगों को दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा
 
चंडीगढ़ दिल की बीमारियों और स्ट्रोक (मस्तिष्क आघात) से होने वाली मौतों की दर पजांब में लगातार बढ़ रही है। प्रत्येक पांच में से दो पंजाबी उच्च रक्तचाप (हाई बल्ड प्रैशर) का शिकार हैं। जिसे आमतौर पर मेडिकल भाषा में हाईपरटेंशन भी कहते हैं, जो कि र्डियोवस्कूलर बीमारियों के होने का प्रमुख कारण भी है। मोहाली आधारित सामाजिक संगठन जनरेशन सेवियर एसोसिएशन तथा दिशा फाउंडेशन द्वारा डाक्टरों, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों, फूड एंव ड्रग विभाग के अधिकारियों, सिविल सोसायटी प्रतिनिधियों के लिए आयोजित संगोष्ठी में ट्रांस फैट की मात्रा कम करने तथा उसके निर्धारण करने की जरूरत पर बल दिया गया।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने समय-समय पर हुई शोध पर आधारित अपनी रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि अधिक मात्रा में ट्रांस फैट युक्त भोजन के कारण हर साल पंजाब में 2300 लोगों की मौत हो जाती है, जिन्हें की बचाया जा सकता है। पंजाब की 40
प्रतिशत से भी अधिक आबादी हाई बल्ड प्रेशर से जूझ रही है और कि बाकी की 40 प्रतिशत आबादी में भी हाई ब्लैड प्रैशर का शिकार होने के लक्षण काफी ज्यादा है। पंजाब देश में सबसे अधिक वनस्पती तेल का उपभोग करने वाला राज्य है। स्वास्थ्य विभाग पंजाब के सहायक डायरेक्टर डॉ.जी.बी सिंह ने सरकार द्वारा हाई बल्ड प्रेशर की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा 30 वर्ष से ऊपर के हर एक व्यक्ति के बल्ड प्रैशर की जांच करके उन्हें उपचार भी मुहैया करवाया जा रहा है। पंजाब खाद्य एंव ड्रग विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ.अनूप कुमार ने कहा की लोगों तथा आने वाली पीढ़ी की अच्छी सेहत तथा हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली मौतों को रोकने के लिए जरूरी है की औघोगिक रूप से उत्पादित ट्रांस फैटी एसिडस को अपनी खाद्य प्रणाली से बाहर निकाला जाए। दिल्ली यूनिर्वसिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. ईरमा राओ ने कहा कि ऐसी टैक्नालजी उपल्बध है जिससे ट्रांस फैट को खाद्य पदार्थों से स्वास्थ्यवर्धक फैट में बदला जा सकता है। जनरेशन सेवियर एसोसिएशन की अध्यक्ष उपींदरप्रीत कौर गिल ने ट्रांस फैटस के सेहत पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों के बारे में आम लोगों को सीमित जानकारी है। फू ड सेफ्टी अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा साल 2022 तक देश में खाने वाले तैलीय पदार्थ तथा अन्य वसायुक्त पदार्थों में ट्रांस फैट की मात्रा 2 प्रतिशत करने का नियम भी पारित किया गया है। सरकार की तंदरूस्त पंजाब मुहिम की प्रशंसा करते हुए दिशा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. अंजली भोराड़े ने कहा कि सरकार तंदरूस्त पंजाब मुहिम को और अधिक कामयाब बनाने के लिए लोगों को हाई बल्ड प्रेशर के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करे।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv