समालखात्नश्री खाटू श्याम के चरणों में त्यागी इंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले श्याम बाबा के भजन एलबम रिलीज की गई। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि नपा चेयरपर्सन के पति सचिन मित्तल, पार्षद बॉबी जांगड़ा सहित गायक राजू हंस, अजय पांचाल, कंपनी प्रबंधक हरिन्दर त्यागी मौजूद रहे। डॉक्टर यो त्यागी ने अपनी आवाज में श्याम बाबा को समर्पित पहला पुष्प खाटू श्याम की होली नामक मनभावन गायन किया है। सचिन मित्तल ने कहा कि यो त्यागी ने अपनी मधूर आवाज में श्याम बाबा का गुणगान किया है।