Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
कारोबार
By   V.K Sharma 14/03/2019 :11:07
स्टीलबर्ड की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में दस्तक, हर किसी के लिए लाभदायक
 
स्टीलबर्ड ग्रुप हेलमेट्स, रिटेल, ऑटो एसेसरीज और एंटरटेनमेंट जैसे अलग अलग सेक्टर्स में सफलता हासिल करने के बाद अब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है और यूजर्स को एक पूरी तरह से नया अनुभव देने के लिए तैयार है। अपने यूनिक मोबाइल एह्रिश्वलकेशन ‘स्टीलबर्ड कनेक्ट शेयर एंड अर्न’ को लॉन्च करने के साथ स्टीलबर्ड नेटवर्किंग, सोशलाइजिंग को एक-दूसरे के साथ बेहतर ढंग से साथ लाने का प्रयास कर रहा है। ये एह्रिश्वलेशन एक क्किल के साथ शेयर कर कमाई का मौका देगा और ये एक नया और बेहतरीन बिजनेस मॉडल साबित होगा।

नई सोशल नेटवर्किंग एह्रिश्वलकेशन मौजूदा ऐह्रश्वस जैसे कि फेसबुक, ट्विटर से अलग है और इंटरनेट सर्फिंग के साथ साथ आपके लिए घर बैठे ब्राउज करते हुए कमाने के लिए एक क्विक रूट प्रदान करता हैं। इस एह्रिश्वलकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर किसी के लिए लाभदायक है, चाहे वह पोस्ट करने वाला है या फिर उस पोस्ट को शेयर करने वाला है। पोस्ट करने वाले का कंटेंट कुछ ही पल में वायरल हो जाता है जबकि पोस्ट शेयर करने वाला को अच्छी खासी आमदनी ‘स्टीलबर्ड कनेक्ट शेयर एंड अर्न’ से हो जाती है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर एह्रिश्वलकेशन को उपयोग में लाया जा सकता है और ये ऐप सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में एक चेंजमेकर साबित होगी। राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक, स्टीलबर्ड ग्रुप ने कहा कि ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने करने के बाद टेक्नोलॉजी एक ऐसा सेक्टर है, जिस पर स्टीलबर्ड की काफी समय से नजर थी। इस डेवलपमेंट के पीछे मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का उपयोग व्यापार को गति देने और अंतिम उपयोगकर्ताओं को रिवार्ड देने के लिए है जो अभी तक किसी भी सोशल ह्रश्वलेटफार्म पर नहीं है। राजीव कपूर ने कहा कि ‘‘भारतीय कंपनियां अपने उत्पादों के विपणन के लिए डिजिटल विज्ञापन पर 108 बिलियन रुपए खर्च करती हैं और ये आंकड़ा 32 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढऩे की उम्मीद है जो कि भारत में विज्ञापन उद्योग की संपूर्ण विकास दर 11 प्रतिशत के मुकाबले काफी अधिक है। वर्तमान में डिजिटल मीडिया कुल भारतीय विज्ञापन उद्योग का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा रखता है और 2020 तक इसके लगभग 24 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है जो आश्चर्यजनक है।’’ कपूर ने कहा कि ‘स्टीलबर्ड कनेक्ट एह्रिश्वलकेशन पहले ही 200,000 डाउनलोड को पार कर चुका है और अगले 1-2 महीने के भीतर हमें 10 गुना वृद्धि यानी 2 मिलियन डाउनलोड की उम्मीद है। इस एह्रश्वलीकेशन के साथ प्रत्येक भारतीय एसबी कॉयंस कमा सकता है जिनको रिडीम जा सकता है। स्टीलबर्ड कनेक्ट शेयर एंड अर्न शॉपिंग मॉल में खरीदारी करके आप इन एसबी कॉयंस को भुना सकते हैं। स्टीलबर्ड कनेक्ट शॉपिंग मॉल में हमारे पास 10,000 से अधिक उत्पाद होंगे ताकि यूजर सिर्फ स्पांसर्ड पोस्ट्स को शेयर कर अपने रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं को खरीद सके।’



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv