Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
स्वास्थ्य
By   V.K Sharma 14/03/2019 :10:52
सभी रोगों की एक दवाई शहर में रखो साफ सफाई : अवनीत
 
पानीपत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर जेबीएम ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय आर्य पीजी कॉलेज में बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकाली गई। इस जागरूक रैली में लगभग 250 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां,फ्लेक्स लेकर शहर में एक संदेश दिया तख्तियो पर लिखा गया सभी रोगों की एक दवाई शहर में रखो साफ सफाई और मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी के साथ नारे लगाते हुए बच्चे लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली को पानीपत की महापौर
अवनीत कौर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहले कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अवनीत कौर और जेबीएम ग्रुप के सरदार अतिंदर सिंह व मुकुल तिवारी द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया और कहा कि स्वच्छता से जहां बीमारियां दूर होती हैं वहीं शहर की सुंदरता के लिए भी साफ-सफाई आवश्यक है।आपको बता दे की महापौर अवनीत कौर शहर की सफाई व्वस्था को लेकर काफी गंभीर देखती है और कुछ दिन पहले शहर में सफाई ना होने के कारण अवनीत कौर ने एक प्रेस वार्ता करके जेबीएम व नगर निगम के अधिकारियो पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv