Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
स्वास्थ्य
By   V.K Sharma 19/10/2018 :15:59
इभास द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन संम्पन्न !
 

 

नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड) आकाश मिश्रा : मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान 2018 का आयोजन त्रिवेणी कला संगम, कनॉट प्लेस नई दिल्ली मानव व्यवहार एवं समबन्ध विज्ञान संस्थान, दिलशाद गार्डन दिल्ली के द्वारा किया गया कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा जी थे। डॉ निमेष जी देसाई निदेशक ईभास थे कार्यक्रम का उद्घाटन 10 अक्टूबर 2018 को स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली सचिवालय मै किया था। कार्यक्रम का समापन समारोह म काफी लोग मौजूद थे। विजय भान , महासचिव ईभास एम्पलॉइज यूनियन ने मानसिक तनाव को कम करने के बारे मै संगीत थेरेपी के योगदान के बारे मै जानकारी दी मीडिया के योगदान को स्वास्थ्य जागरूकता के साथ जोड़ने की मुहिम का हिस्सा बनने पर धन्यवाद दिया। हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। मंच संचालन डॉ मृदुला टंडन के द्वारा किया गया । डॉ निमेष जी देसाई ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति नि: शुल्क विधिक सहायता के अधिकारी हैं। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हम सबसे संबंधित है, किसी को भी मानसिक स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए किसी भी प्रकार निशुल्क सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसिक चिकित्सालय में स्वस्थ होने के बाद यदि मुक्त होने में कोई तकनीकी या कानूनी परेशानी है, उसका समाधान भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क किया जाएगा। डॉ निमेष देसाई ने मानसिक रूप से अस्वस्थ के बारे बताया के ऐसे व्यक्ति, जिनको नींद कम आती है या अधिक सोते हैं। घबराहट और बैचेनी रहती है, मन में हीन भावना कमजोरी एकाग्रता की कमी, अत्यधिक थकान की शिकायत होती है तो वे मानसिक अस्वस्थ कहे जाते हैं।



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv