अनूप जलोटा से अलग होते ही जसलीन का दिखा असली चेहरा, जसलीन-शिवाशीष की बातों ने अनूप संग रिश्ते पर किया खुलासा ?
नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड ) आकाश मिश्रा : बिग बॉस 12 में सबसे मशहूर जोड़ी
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की मानी
जा रही है. पिछले हफ्ते अनूप जलोटा और जसलीन मथारू घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
थीं. हालांकि सलमान खान ने एविक्शन तो नहीं किया, लेकिन इस जोड़ी को बिग
बॉस ने अलग कर दिया. ऐसे में जो कुछ भी अनूप जलोटा के सामने आया, वह चौंकाने वाला था. जी
हां, अनूप जलोटा के घर से जाने
के बाद जसलीन मथारू का रवैया काफी बदल गया, जिसे अनूप जलोटा ने भी
महसूस किया. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट अब उन्हें मजाक में सिंगल कह रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ सीक्रेट रूप में बैठे अनूप जलोटा अब जसलीन पर लगातार निगाह बनाए
हुए हैं. बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ
है, जिसके बारे में जानने पर
आप भी जरूर हैरान हो जाएंगे. अनूप जलोटा को जिस दिन सीक्रेट रूम में भेजा गया,
उसी दिन दीपक ठाकुर और
रोमिल चौधरी रात में धीमी आवाज में बात कर रहे थे. दीपक ने इस दौरान अनूप जलोटा के
जाते वक्त जसलीन द्वारा रोकने का प्रयास न करने पर हैरान रह गए. इसी वक्त
रोमिल-दीपक के बीच एक और बात खुलासा हुआ, जिसमें जसलीन ने एक बार वकील रोमिल चौधरी से लिवइन में रहने
पर प्रॉपर्टी से जुड़े सवाल किया था. दीपक ने जब इस बात का जिक्र किया तो रोमिल ने
शांत कर दिया. इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल उठ चुका है. बिग
बॉस के दर्शकों ने जसलीन मथारू के बिहैवियर से काफी हैरान हैं. अब देखना होगा कि
अनूप जलोटा के वापस घर में एंट्री करने पर जसलीन मथारू के लिए क्या रिएक्शन देते
हैं. फिलहाल आज के एपिसोड में नॉमिनेट सदस्य करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे
में से कोई एक बाहर हो सकता है. वही दुसरे तरफ अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाने
के बाद जसलीन और शिवाशीष की दोस्ती गहरी होती दिख रही है. जसलीन को अक्सर शिवाशीष
संग अपने दिल की बात शेयर करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि सीक्रेट रूम में बैठे
अनूप जलोटा को इससे कोई दिक्कत नहीं है. मंगलवार के एपिसोड में आधी रात लाइट बंद
होने के बाद शिवाशीष और जसलीन को दबी हुई आवाज में बातें करते हुए देखा गया. जसलीन
कहती हैं- ''जबसे मैं सिंगल्स की टीम में आई हूं मुझे अजीब सा लग रहा
है. बहुत पराया सा फील हो रहा है मुझे. क्योंकि मैं अकेली हूं और नई हूं. मुझे
डबल्स की आदत है, उन लोगों को समझने की आदत है.''शिवाशीष कहते हैं,
''ऐसा कुछ नहीं है अनूप जी
चले गए हैं इसलिए तुम्हें अजीब लग रहा है. तुम अकेला फील क्यों कर रही हो?''जसलीन को समझाते हुए
शिवाशीष कहते हैं,'' मेरा यकीन करो सिंगल्स लाख गुना अच्छे इंसान हैं. उनमें
एकता भी है और वे इंसान भी अच्छे हैं. ''शिवाशीष की इस बात से जसलीन सहमत दिखती हैं. वे कहती हैं,
''मैं मानती हूं कि सिंगल्स
सौ प्रतिशत, एक सौ प्रतिशत अच्छे इंसान हैं. उनमें यूनिटी है.''जसलीन-शिवाशीष की नाइट
चैट, अनूप संग रिश्ते पर क्या
खुलासा करेंगी अंत में शिवाशीष, जसलीन को समझाते हुए कहते हैं कि ज्यादा मत सोचो, सिर्फ अनूप जी के बारे
में सोचो. इसके बाद वे कहते हैं, ''अच्छा है तेरा और अनूपजी का... 'इतना बोलकर शिवाशीष चुप
हो जाते हैं. तब जसलीन पूछती हैं क्या? इसपर शिवाशीष कहते हैं शो के बाद पूछूंगा. तो जसलीन ने कहा-
''शो के बाद सब कुछ
बताऊंगी. बहुत सी बातें हैं.'' अनूप संग अपने रिश्ते पर जसलीन का ये बयान दर्शकों की रुचि
बढ़ा रहा है. वैसे भी दोनों के रिश्ते पर सवाल उठ चुके हैं. लोगों का कहना है कि
पॉपुलैरिटी के लिए दोनों ने रिलेशन का टैग अपनाया है.