निश्चय जैन फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ जांच सिविर का आयोजन !
नई दिल्ली
(न्यूज़ ग्राउंड ) आकाश मिश्रा : हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 9 सितंबर को निश्चय निश्चय जैनफाउंडेशन पूर्वी दिल्ली स्थित
शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में मुफ्त जांच शिविर लगाया इस शिविर के अंतर्गत
ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच तथा और अन्य
तरहकी सुविधा भी रखी
गयीजिसमें मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई सिविर का लाभ उठाने काफी अधिक मात्र मेंलोग पहुचेइस सिविर मेंपुरुष के साथ-साथमहिलाएं ने भी कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा हर साल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे हमेशा की तरह निश्चयफाउंडेशन की जिम्मेदारी भी बढती जा रही है तथा उन्हें
बड़ा आयोजन और अधिक लोगो को लाभान्वित करने का बड़ा मौका मिल रहा है कार्यक्रम में लोगो को स्वस्थ तथा एवम जागरूक करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में आए शशांक जयसवाल (दिल्ली पुलिस उत्तरी
पूर्वी जिला के डीएसपी)एवं समित शर्मा (गोल्ड मेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय
भारतीय पैराएथलीट खिलाड़ी)ने लोगों को कैंप
के लिए जागरुक किया वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कहा इसके अलावा कामरेड
कुलदीप कुमार (महामंत्री दिल्ली विधुतस्टेट वर्कर यूनियन) एवं डॉ पीयूष जैन
(आई एम एस दिल्ली
ब्रांच ऑफिस)रेडियो जॉकी रितेश (गुलाटी ब्रदर), तथा पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल
भी उपस्थित रहे प्रदर्शनी मेरी सीनियर पोर्ट मास्टर के साथ ही
कई नेताओं ने भी शिरकत की संस्थान के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार
सोनी ने बताया कि यह संस्था पिछले 4 वर्ष में ऐसे कई निशुल्क कैंप लगा चुकी है
जिसमें आज के क्षेत्र के अलावा अन्य तमाम लोगों ने इसका लाभ उठाया है हर बार की तरह
यह कैंप भीसफल रहा क्षेत्रवासियों ने बहुत सराहा इसके साथ ही यहां पर आने वाले सभी
चिकित्सक निस्वार्थ कार्य करते हैं संस्था से जुड़े सभी सदस्य निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तैयार रहते हैं इसके साथ हीबहुत ही सुंदर रूप से मंच का संचालन करते हुए अतुल मुगदलजी ने भी मंच की शोभा बढ़ाई साथ
ही संस्था की अध्यक्ष सुरभि जैन ने कहा कि इस संस्था का नाम उनकीपरम पूज्य माता निशा जैन केनाम पररखा गया है उनके देहांत के बाद उनके नाम पर ऐसे ही निस्वार्थकार्य करने की इच्छा है मैं उनके आशीर्वाद ने मुझे यहां तक का सकारात्मक सफर तयकराया उनके
व्यवहार के चलते हर कोई संस्था से जुड़ा है पुरुष के साथ महिलाएं भी इस कैंप में आती हैं जो हमारी
संस्था के लिए सौभाग्य की बात हैतथा हम आगे भी ऐसे सिविर का आयोजन करते रहेंगे जिससे अधिक से अधिक लोगो को
लाभान्वित कर सके तथा इसके साथ ही उन्होंने इभास आस्पताल के जर्नल सेकेटरी विजय
भान जी , सौरभ जैन के साथ ही अपनी पूरी टीम का धन्यवाद् किया जिन्होंने सिविर
आयोजन के लिए काफी महीनो से भाग दौड़ की और इस कार्यक्रम को सफल बनाया |