आज से 'JioPhone 2' की सेल शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं बुकिंग !
नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड ) आकाश मिश्रा : रिलायंस JioPhone2 की दूसरी फ्लैश सेल आज यानी 30 अगस्त 2018 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. अगर आप शानदार फीचर से लैस JioPhone2 को खरीदना चाहते हैं तो Jio.com पर फ्लैश सेल में इसे ले सकते हैं. JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल में कुछ ही मिनटों के भीतर jiophone2 आउट ऑफ स्टॉक हो गया थाा. फ्लैश सेल केवल Jio.com वेबसाइट पर होगी. JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 2018 को हुई थी. सबसे पहले Jio Phone 2 के लिए दिख रहे बैनर पर बने लाल रंग के फ्लैश सेल बटन पर टैप करना होगा। आइये आपको बताते हैं कि आप 2,999 रुपये की कीमत वाले नए जियो फोन को किस तरह खरीद सकते हैं। “सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर बने लाल रंग के Flash Sale बटन पर टैप करें।, इसके बाद Buy Now पर बने क्लिक करें।, अब आपसे वो पिनकोड डालने को कहा जाएगा, जहां आप फोन की डिलीवरी चाहते हैं। अगर उस एरिया में फोन की डिलीवरी उपलब्ध है, तो फोन आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।, इस पेज पर आपसे निजी जानकारी, जैसे आपका नाम, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर पूछा जाएगा।, इसके बाद आपको डिलीवरी अड्रेस की जानकारी एंटर करनी होगी।,अब बारी है पेमेंट करने की, आपको क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और जियो मनी जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधनुसार भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं”गौर करने वाली बात है कि फोन बुक करने के 7 दिनों के अंदर Jio Phone की डिलीवरी आपके अड्रेस पर हो जाएगी। कंपनी जियो फोन की डिलीवरी के लिए 99 रुपये का शिपिंग चार्ज भी वसूल रही है।JioPhone2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. फुल कीबोर्ड में क्वार्टी कीपैड दिया गया है, जिससे टाइपिंग में काफी आसानी होती है. इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम मिलेगा. इसमें आपको 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. अगर कैमरे की बात करें तो फोन के रियर एंड में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फ्रंट में VGA कैमरा होगा. यह फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा. JioPhone 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें क्वार्टी कीपैड होगा. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा. यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा. फिजिकल क्वर्टी कीपैड वाले इस फोन में WhatsApp और Youtube जैसे फीचर भी दिए गए हैं. यानी, आप इसमें WhatsApp यूज करने के साथ-साथ Youtube के वीडियो भी देख सकेंगे.