Breaking News
नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, मुस्लिम देशों ने किया विरोध, अलकायदा से मिली धमकी ! जाने क्या है पूरा मामला ?  |  कानपूर में चला बाबा का बुलडोज़र !  |  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या !  |  बिहार भागलपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सोनी को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया !  |  जिन्ना टावर का नाम एपी जे अब्दुल कलाम टावर रखा जाए,-सुनील देवधर  |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मौर्य व पाठक बने उपमुख्यमंत्री  |  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Remdesivir की 4.5 लाख खुराक का होगा आयात, लगेगी अब कोरोना पर लगाम  |  हमारा परिवार पूर्वी दिल्ली इकाई द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ  |  एम०एस०पी० निरंतर बढती रहेगी, मंडियां होंगी अधिक मजबूत और किसानों की आय बढ़ेगी भ्रम भी होगा दूर - राजकुमार चाहर (सांसद)-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  |  लव जिहाद और धर्मांतरण पर सख्त हुई योगी सरकार ने नए अध्यादेश को दी मंजूरी, अब नाम छिपाकर शादी की तो होगी 10 साल कैद !   |  
स्वास्थ्य
By   V.K Sharma 10/08/2018 :15:59
कैंसर से जूझ रहे इरफान खान बोले , जिंदगी मुझे बहुत मौका दे रही है मैं कुछ महीनों में मर सकता हूं !
 

 

नई दिल्ली (न्यूज़ ग्राउंड ) : बॉलीवुड में एक बेहतरीन किरदार निभाने वाले इरफ़ान खान जिन्होंने अपने  अभिनय के माध्यम से लाखो दिलो पे राज कर रहे थे वही वो कैंसर होने के कारण अपनी जिंदगी से पिछले कुछ दिनों से हताश होते नजर आ रहे थे परन्तु लंदन में न्यूराएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान की सेहत में सुधार हो रहा है। हाल ही में इरफान ने एसोसिएटेड प्रेस को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'पजल' के बारे में भी बात की, जो लॉस एंजिल्स सहित 11 शहरों में रिलीज हो रही है। कीमो के तीन सेशन हुए पूरे इरफान ने बताया "कीमो के कुल छह सेशन में से चौथा सेशन कम्पलीट हुआ है। छह सेशन पूरे होने के बाद फिर से हमें कैंसर स्कैन करने की जरूरत होगी। हालांकि तीसरे सेशन के बाद स्कैन का रिजल्ट पॉजीटिव आया। लेकिन फिर भी हमें छठे सेशन का रिजल्ट देखना हाेगा। उसके बाद पता हम देखेंगे कि यह रिजल्ट मुझे कहां ले जाता है।"किसी भी इंसान के जीवन की कोई गांरटी नहीं है। मेरा दिमाग हमेशा मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ महीनों में, एक या दो साल में मर सकता हूं।" या फिर में अपने दिमाग से की गई इस बातचीत को पूरी तरह खारिज करके उस तरह जी सकता हूं, जिस तरह जिंदगी मुझे जीने का रास्ता दे रही है, और वाकई जिंदगी मुझे बहुत मौका दे रही है। मैं मानता हूं कि चारों ओर अंधकार भरे रास्ते पर मैं चल रहा हूं, मैं नहीं देख सकता कि जिंदगी मुझे क्या दे रही है। आप सोचना रोकिए, योजना बनाना छोड़िए और शोर को भी, तब आप जिंदगी के दूसरे पहलू को देखते हैं कि वह बहुत कुछ दे रही है। यही कारण है कि मुझे लगता है कि मेरे पास कोई अन्य शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया। कोई अन्य शब्द नहीं है। कोई डिमांड नहीं है। कोई और दूसरी रिक्वेस्ट भी नहीं है। "इरफान ने कहा कोई प्लान नहीं :एसोसिएटेड प्रेस को दिए इंटरव्यू में इरफान ने कहा कि- "मैं इन दिनों कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं। यह सच और भ्रम का असल अनुभव है। मेरे दिनों का कोई प्रिडिक्शन नहीं है। मुझे लगता था कि मेरा जीवन ऐसा ही होगा, लेकिन मैं कभी इसकी प्रैक्टिस नहीं कर सकता था। ये जो अब हुआ है, उसके लिए मेरे पास प्लान नहीं है। मैं सुबह ब्रेकफास्ट के लिए जाता हूं, उसके बाद कोई प्लान नहीं होता। चीजें जिस तरह मेरे पास आ रही हैं, मैं उन्हें वैसे ही ले रहा हूं।इससे मुझे बहुत मदद मिली है, मैं अब कोई प्लान नहीं बनाता। यह अनुभव मुझे अच्छा लग रहा है। मेरी लाइफ में कुछ कमी थी। मैंने उसे खुद ही नष्ट किया, मैंने उसके साथ बेईमानी की, यही मुझे परेशान कर रहा है। और मुझे लगता है कि इसी सहजता को मैं मिस कर रहा था। मैं जानता हूं क्योंकि जिस दुनिया में हम हैं, वह योजनाओ से भरी है। यह सच नहीं है। आप जिंदगी ऐसे कैसे जी सकते हैं। लेकिन जिंदगी रहस्यमयी है और बहुत कुछ देती है, हम उसे लेने की कोशिश नहीं करते। मैं इसे प्यार करने की कोशिश कर रहा हूं। "

 



V.K Sharma
Editor in Chief
Live Tv
»»
Video
»»
Top News
»»
विशेष
»»


Copyright @ News Ground Tv